हिमाचल के रहने वाले दिलीप राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' का सीमेंट कंपनी के लिए किया गया यह विज्ञापन वायरल हो गया है। महाबली 'द ग्रेट खली' ने इस विज्ञापन के जरिए अपना दर्द बयां किया है।
"घर एक स्वर्ग होता है, जैसे चाहो रहो, जिओ, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था"- खली
किसी समय खली की ताकत ही उसकी परेशानी बन गई थी। कभी खली भी अपने आप को हेल्पलेस महसूस करते थे। खली जब दीवारों से टकराते तो दीवार टूट जाती, कुर्सी पर बैठते तो कुर्सी टूट जाती और न जाने क्या-क्या हुआ करता था खली के साथ।
इस विज्ञापन में देखें महाबली 'द ग्रेट खली' के जीवन की कहानी
"घर एक स्वर्ग होता है, जैसे चाहो रहो, जिओ, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था"- खली
किसी समय खली की ताकत ही उसकी परेशानी बन गई थी। कभी खली भी अपने आप को हेल्पलेस महसूस करते थे। खली जब दीवारों से टकराते तो दीवार टूट जाती, कुर्सी पर बैठते तो कुर्सी टूट जाती और न जाने क्या-क्या हुआ करता था खली के साथ।
इस विज्ञापन में देखें महाबली 'द ग्रेट खली' के जीवन की कहानी
0 comments:
Post a Comment