शिमला: हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर विभिन्न विभागों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 946 पदों को भरेगा। 12वीं पास युवा इन पदों के लिए 31 अक्तूबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने 13 फरवरी को 6 पदों को भरने के लिए जारी की थी अधिसूचना। बाद में इसमें 199 और पदों को जोड़ा गया जिसके बाद पदों की कुल संख्या 202 हो गई। इस बार बोर्ड ने 13 अक्तूबर को इसमें 741 और पदों को जाड़ा है। अब कुल पदों की संख्या 946 हो गई है।
योग्यता
आवेदक 12वीं पास होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्यूटर में अंग्रेजी में 30 वर्ड प्रति मिनट और हिंदी में 25 वर्ड प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
आवेदन पत्र का शुल्क
आवेदक डाकघर से 360 रूपए में आवेदन पत्र प्राप्त कर सकता है। आरक्षित वर्ग के आवेदक 120 रूपए का शुल्क देकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2015 निर्धारित की गई है। जनजातीय क्षेत्र के युवा 5 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक सूचना
जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
0 comments:
Post a Comment