Thursday, October 22, 2015

23 अक्टूबर से हिमाचल के बीड़ बिलिंग में शुरू होने वाले पैराग्लाइडिंग वल्र्ड कप को लेकर सबके अंदर उत्साह होगा। वल्र्ड कप में 40 देशों के पायलट हिस्सा लेंगे।  वल्र्ड कप में बॉलीवुड के सितारें भी शिरकत करेंगे। प्रीति जिंटा भी इस अवसर पर ग्लैमर का तड़का लगाएंगी। ...

Wednesday, October 14, 2015

शिमला: हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर विभिन्न विभागों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 946 पदों को भरेगा। 12वीं पास युवा इन पदों के लिए 31 अक्तूबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने 13 फरवरी को 6 पदों को भरने के लिए जारी की थी अधिसूचना। बाद में इसमें 199 और पदों को जोड़ा गया जिसके बाद पदों की कुल संख्या 202 हो गई। इस बार बोर्ड ने 13 अक्तूबर को इसमें 741 और पदों को जाड़ा है। अब कुल पदों की संख्या 946 हो गई है। योग्यता आवेदक 12वीं...

Tuesday, October 13, 2015

हिमाचल के रहने वाले दिलीप राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' का सीमेंट कंपनी के लिए किया गया यह विज्ञापन वायरल हो गया है। महाबली 'द ग्रेट खली' ने इस विज्ञापन के जरिए अपना दर्द बयां किया है। "घर एक स्वर्ग होता है, जैसे चाहो रहो, जिओ, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था"- खली किसी समय खली की ताकत ही उसकी परेशानी बन गई थी। कभी खली भी अपने आप को हेल्पलेस महसूस करते थे। खली जब दीवारों से टकराते तो दीवार टूट जाती, कुर्सी पर बैठते तो कुर्सी टूट जाती और न जाने क्या-क्या...

Monday, October 12, 2015

New Delhi: On behalf of UGC, Central Board of Secondary Education announces holding of the National Eligibility Test (NET) on 27th December, 2015 (SUNDAY) for determining the eligibility of Indian nationals for the Eligibility for Assistant Professor only or junior Research Fellowship & Eligibility for Assistant Professor Both in Indian universities and colleges. CBSE will conduct NET in 83 subjects at 88 selected Cities of Examination...

Thursday, October 1, 2015

युवा देश का भविष्य है, युवा चाहे तो क्या नहीं कर सकता, लेकिन आज का युवा रोजगार की चाह में भटक गया है। व्हाइट कॉलर जॉब की चाह में वह कुछ भी करने को तैयार है, बस नौकरी चाहिए तो सरकारी, बाकी कुछ नहीं। ऐसा इसलिए कि सरकार में ज्यादा काम करने को तो होता नहीं और कुर्सी पर बैठकर टाइम निकालना है। यही कारण है कि आज बीए, एमए और पीएचडी पास युवा चपड़ासी लगने को तैयार हैं। स्थिति यह है कि आज हर कोई आराम से ही सब पाना चाहता है और देखादेखी युवाओं की अंधी दौड़ बस...

Related Posts

  • Government sets up 7th pay commission: Justice A K Mathur to head
  • HRTC JOBS | 1400 Vacancies Would Be Filled In HRTC.
  • Postal Assistant/Sorting Assistant recruitment 2013-2014
  • Himachal: Pawan Hans airlifted 10 people from Kaza
  • ज़मीन किसानों की और रोटियां सियासत की, बहुत नाइंसाफी है ये .........................
  • HPU offers online admission service for aspirants in this academic session 2014-15