Sunday, January 12, 2020

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के बाद कई सड़कें बंद हो गई। जिन सड़कों पर यातायात चल रहा था, वहां भी फिसलन थी। ऐसे में जान जोखिम में थी। इस बीच शिमला पुलिस के जवान मुसाफिरों के लिए दूत बने।


पुलिस के जवानों को जहां भी कोई मुसाफिर परेशानी में दिखता वे वहीं पहुंच जाते और उनकी मदद करते।


कुछ तस्वीरें भी इसकी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिसमें शिमला पुलिस के जवान लोगों की सहायता करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस जवानों के इस कदम की जोरदार तारीफ की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment

Related Posts

  • 10 हजार रुपये से 1 अरब डॉलर तक का हैरान करने वाला सफर
  • Lenove IdeaPad Laptop Price just $509.00
  • हिमाचल के विधायकों और मंत्रियों के अच्छे दिन अब दूर नहीं
  • एक नए जोश की मिसाल बजाज डिस्कवर 150 एफ
  • Health Benefits of Lemon; Rich source of vitamin C
  • HRTC JOBS | 1400 Vacancies Would Be Filled In HRTC.