Sunday, January 12, 2020

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के बाद कई सड़कें बंद हो गई। जिन सड़कों पर यातायात चल रहा था, वहां भी फिसलन थी। ऐसे में जान जोखिम में थी। इस बीच शिमला पुलिस के जवान मुसाफिरों के लिए दूत बने।


पुलिस के जवानों को जहां भी कोई मुसाफिर परेशानी में दिखता वे वहीं पहुंच जाते और उनकी मदद करते।


कुछ तस्वीरें भी इसकी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिसमें शिमला पुलिस के जवान लोगों की सहायता करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस जवानों के इस कदम की जोरदार तारीफ की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment

Related Posts

  • Learn by doing
  • E-waste: A Growing Industry and Environmental threat for India
  • Government sets up 7th pay commission: Justice A K Mathur to head
  • हिमाचल के विधायकों और मंत्रियों के अच्छे दिन अब दूर नहीं
  • Newspaper: Importance and role in modern life
  • IPPB Recruitment 2016: Apply online for 650 Assistant Manager Post