Sunday, January 12, 2020

इन दिनों साइबर क्राइम के बहुत सारे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है, जिससे आप इसका शिकार होने से बच सकते हैं। तो चलिए आज आपको कुछ बाते बतातें हैं अगर आप उनको फोलो करते हैं तो आप साइबर क्राइम का शिकार होने से बच सकते हैं।



  • कोई बैंककर्मी बनकर आपके एटीएम, क्रेडिट कार्ड के नंबर, ओटीपी नंबर मांगे तो ना दें। 

  • बैंक अधिकारी बन एटीएम बंद होने की बात कहकर भी फ्रॉड किया जा रहा है। इसलिए कोई जानकारी फोन पर शेयर ना करें।

  • हो सके तो सोशल साइट पर बैंक खाते वाला मोबाइल नंबर ना लिखें। इनकम टैक्स का नाम लेकर भी इस तरह का फ्रॉड किया जा रहा है तो सावधान रहें।

  • नौकरी लगवाने के नाम पर, सस्ता बैंक लोन दिलवाने और विदेश भेजने के नाम पर ठगी की जा रही है, इसलिए सतर्क रहें।

  • फेसबुक मैसेंजर पर लिंक भेजकर, फेसबुक पर दोस्ती कर, लोगों को उनका पुराना परिचित बता भी ठगी की जा रही है। 

  • पेटीएम वॉलेट की केवाईसी करवाने के नाम पर भी ठगी की जा रही है। ठग आपको फोन या कंप्यूटर पर ऐनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहेगा, ऐसा ना करें।

  • साइबर अपराधों को सिर्फ लोगों को जागरूक कर रोका जा सकता है। लोगों को किसी ऐसे आदमी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। जिससे आप मिले ही न हों।



0 comments:

Post a Comment

Related Posts

  • Logo; which matters a lot
  • Mobile: Non drug addiction
  • नौकर नहीं मालिक बनें- स्वरोजगार अपनाएं
  • Are We Really Alive?
  • हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में बंपर भर्तियां, अप्लाई करने के लिए क्लिक करें
  • HRTC JOBS | 1400 Vacancies Would Be Filled In HRTC.