Monday, June 6, 2016

हिमाचल प्रदेश की सड़कें यहां की जीवन रेखा हैं और ये यातायात का प्रमुख साधन भी हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां की सड़कें संकरी, सर्पीली और जोखिम भरी है। इन सड़कों का निर्माण पहाड़ काटकर किया गया है। कई जगह तो सड़के इतनी तंग है कि टायर सड़क के बाहर से होकर गुजरता है। और कई बार बस को मोड़ते समय आधा हिस्सा पहाड़ पर झूल जाता है।

इन सड़कों पर मामूली चूक से मौत होना लगभग तय है क्योंकि बचने का कोई मौका नहीं मिलताए यहां आगे कुआं पिछे खाई जैसी स्थिति है।
इन सड़कों पर अच्छे से अच्छा ड्राइवर भी गाड़ी चलाने से पहले जरूर सोचेगा।  लेकिन अपने साहस के साथ हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक हिमाचल की सड़कों पर जान हथेली पर रखकर गाड़ी चलाते हैं।

हिमाचल में सड़कें तंग होने के कारण इन पर पास देना भी आसान काम नहीं हैए पास देते वक्त हमेश दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कई बार तो पास देने के लिए कई किलोमीटर पीछे हटना पड़ता है। बर्फबारी के समय में इन सड़कों पर बसें चलाना और भी मुश्किल हो जाता है। बर्फबारी के दौरान स्किड होने का खतरा बना रहता है और भारी बर्फबारी पर बर्फ में फंसने का खतरा भी।

आज हम आपको हिमाचल प्रदेश की कुछ खतरनाक सड़कों से रू.ब.रू करवाने जा रहे हैं जिन पर भ्त्ज्ब् के चालक जान जोखिम में डालकर चलते हैं।


Source: Trigarth Studio






















Image Source:  Himachal Parivahan- HRTC

0 comments:

Post a Comment

Related Posts

  • Beauty of Shimla Hills, Rhododendrons (Buransh)
  • FakeOff app to detect facebook fake accounts
  • हिमाचल में हजारों पदों पर होगी भर्ती, जयराम सरकार ने दी मंजूरी
  • शुद्ध हवा और सुंदरता के लिए घर में जरूर लगाएं ये 5 पौधे
  • Lenove IdeaPad Laptop Price just $509.00
  • Himachal: Pawan Hans airlifted 10 people from Kaza