Monday, June 6, 2016

हिमाचल प्रदेश की सड़कें यहां की जीवन रेखा हैं और ये यातायात का प्रमुख साधन भी हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां की सड़कें संकरी, सर्पीली और जोखिम भरी है। इन सड़कों का निर्माण पहाड़ काटकर किया गया है। कई जगह तो सड़के इतनी तंग है कि टायर सड़क के बाहर से होकर गुजरता है। और कई बार बस को मोड़ते समय आधा हिस्सा पहाड़ पर झूल जाता है। इन सड़कों पर मामूली चूक से मौत होना लगभग तय है क्योंकि बचने का कोई मौका नहीं मिलताए यहां आगे कुआं पिछे खाई जैसी...

Sunday, June 5, 2016

भारत में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि कई शहरों में खुले आसमान तले सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। पिछले काफी समय से यह समस्या विकराल होती जा रही है। शुद्ध हवा के लिए पेड़ों का लगाना जरूरी है लेकिन शहरों में इतनी जगह भी नहीं रही की पेड़ों को लगाया जा सके। इसलिए अगर आप अपने घर में शुद्ध हवा चाहते हैं तो इसके लिए इंडोर प्लांट्स बहुत अच्छा विकल्प है। इंडोर प्लांट्स से आपके घर की हवा तो शुद्ध होगी ही इसके साथ-साथ आपके घर की सुंदरता में भी चार चांद लग...

Related Posts