
हिमाचल प्रदेश की सड़कें यहां की जीवन रेखा हैं और ये यातायात का प्रमुख
साधन भी हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां की सड़कें संकरी, सर्पीली
और जोखिम भरी है। इन सड़कों का निर्माण पहाड़ काटकर किया गया है। कई जगह तो
सड़के इतनी तंग है कि टायर सड़क के बाहर से होकर गुजरता है। और कई बार बस
को मोड़ते समय आधा हिस्सा पहाड़ पर झूल जाता है।
इन सड़कों पर मामूली चूक से मौत होना लगभग तय है क्योंकि बचने का कोई मौका नहीं मिलताए यहां आगे कुआं पिछे खाई जैसी...