Saturday, February 29, 2020

अगर आप ब्यूटी क्वीन बनने का ख्वाब देख रही हैं तो इसके लिए आपके पास अच्छा मौका है। इसके लिए पूरी तरह से तैयार हो जाइए, क्योंकि साल 2020 में होने वाले हौट मोंड मिसेज़ इंडिया वर्ल्डवाइड कॉन्टेस्ट के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। ये ऑडिशन उन महिलाओं के लिए हैं जो शादीशुदा जीवन के बाद अपने सपनों को पूरा नही कर पाती  हैं और इन महिलाओं को इंटरनेशनल लेवल तक ले जाना ही हौट मोंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड का मकसद है।

महिला किसी काम में पीछे नहीं होती और आगे बढ़ने की कोई उम्र नहीं होती और इसी बात को मानते हुए हॉटमोंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड (Haut Monde Mrs. India Worldwide)दे रहा है देश भर की विवाहित महिलाओं को मौका मिसेज इंडिया बनने का। पूरे देश भर के 18 बड़े शहरों में इसे लेकर ऑडिशन जारी है और इसमें NRI महिलाओं को भी मंच दिया जा रहा है। अपने सफर को आगे ले जाते हुए Haut Monde Mrs. India Worldwide 2020 में अबतक 11 शहरों में जिसमें चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद , कोलकाता ,भुवनेश्वर, अहमदाबाद ,मुंबई , लखनऊ और पटना में ग्रैंड और धमाकेदार ऑडिशंज़ के बाद अब Haut Monde Mrs. India Worldwide आ रहा है आपके अपने शहर नागपुर..haut मोंड मिसेज़ इंडिया की नई क्वीन को तलाशने... नागपुर में  14 March को होटल The PRIDE में धमाकेदार तरीके से ऑडिशन होने जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में जीतने वाली महिला को जीत का सुनहरा ताज मिलेगा ही साथ ही 3 लाख रू. के नगद ईनाम से सम्मानित भी किया जाएगा।आप hautmonde की वेबसाइट www.mrsindiaworldwide.com में जाकर या उसी दिन आन्स्पाट रेजिस्टर  भी करवा सकती हैं.. रेजिस्ट्रेशन सुबह 9:30 बजे से शुरू  होगी...इसी तरह देश के हर बड़े शहर में विवाहित महिलाओं की खूबसूरती और हुनर के लिए Haut Monde Mrs. India Worldwide मंच दे रहा है। देश के तमाम बड़े शहरों में ऑडिशन होने के बाद प्रतियोगिता का सेमीफाइनल यूरोप में और ग्रैंड फिनाले देश के दिल यानी राजधानी दिल्ली में होना है। Haut Monde Mrs. India Worldwide के चेयरमैन भरत भ्रमर की वजह से शादीशुदा महिलाओं को उनके सपने पूरे करने का मंच मिल रहा है।


0 comments:

Post a Comment

Related Posts