Wednesday, November 20, 2019


हैलो दोस्तों, आज के भाग-दौड़ भरे लाइफ स्टाइल में सेहत का ध्यान रखना मुश्किल हो गया है, वो भी तब जब डब्बा बंद खाने पीने का प्रचलन बढ़ गया है। फॉस्ट फूड और पैक्ड खाने पीने के सामानों ने तबीयत पर खासा असर डाला है। ऐसे में होम मेड और ताजा खाने को महत्व देने की जरुरत है। इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे प्रोडक्ट के बारे में जो आपको सेहतमंद भी रखेगा और आपके समय की भी बचत करेगा। आज हम बात कर रहे हैं पोर्टेबल मोबाइल जूसर की।
सबसे पहले बात कर लेते हैं इस जूसर के फीचर्स की। इस मोबाइल जूसर की सबसे खास विशेषता यह है कि इसकी साइज एक लीटर की बॉटल की तरह है। ये पोर्टेबल मोबाइल जूसर काफी किफायती होने के साथ-साथ कंविनीयंट भी है। ये जगह कम लेने के साथ साथ खूबसूरत भी है।

इस मोबाइल जूसर को हम मोबाइल चार्ज करने वाले पॉवर बैंक से भी चार्ज कर सकते है। क्योंकि यह भी यूएसबी सपोर्टेड उपकरण होता है। साथ ही आप इसे पॉवर बैंक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह जूसर Dishwasher Safe है और इसमें Food Grade Stainless-Steel Blades लगी हैं। इसमें 2000mAh की  Rechargeable Battery है। साथ ही इसमें चार्जिंग इंडीकेटर भी लगा है। इसे साफ करना भी बेहद आसान है। आपको बस इसका फिल्टर और कैप निकालना है और आसानी से पानी से इसे साफ कर सकते हैं।

हालांकि, इसकी परफॉरमेंस कैसी है, इसका पता उपयोग के बाद ही लगाया जा सकेगा। लेकिन इतना जरूर है कि यह प्रोडक्ट काफी किफायती होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी है। ऐसे में अगर आप मिनी जूसर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प होगा।


इसे आप ऑनलाइन या फिर ऑफ लाइन खरीद सकते हैं, यह आपको 500 से 1000 रूपए में मिल जाएगा। इसके साथ आपको juicer bottle main unit,USB Charging Cable और एक User manual मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment

Related Posts

  • Role of Teacher in the life
  • ट्रेंडी मोबाइल जूसर, खरीदें या नहीं ? ||Mobile Juicer|| ||Food Chat||
  • Logo; which matters a lot
  • पानी के लिए प्रदेश युद्ध
  • Police recovered Lord Raghunath idol from Kullu
  • HPPSC Recruitment: सरकारी नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन