Monday, October 17, 2016

शिमला- सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर भर्ती कर रहा है। भर्ती के लिए कमीशन ने अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकेगा। किसी भी तरह का ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होगा।



आवेदन की तिथि



18 अक्टूबर से इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2016 होगी। इसके बाद किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।


ऐसे करें अप्लाई


आवेदन करने के लिए क्लिक करें- http://hpsssb.hp.gov.in


इन विभागों में भी होगी भर्ती



लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, बागवानी विभाग, होम गार्ड, एचपीएमसी, प्रींटिंग एंड स्टेशनरी, इनवायरमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, विद्युत बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वद, पर्यटन विभाग, हिमफैड, उद्योग और माध्यमिक शिक्षा विभाग सहित कई अन्य विभागों में होंगी भर्तियां।


ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें . नोटिफिकेशन

 

Photo Source: http://www.allexamgurublog.com

0 comments:

Post a Comment

Related Posts

  • सरकारी नौकरी: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 946 पद भरेगा अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड
  • HRTC JOBS | 1400 Vacancies Would Be Filled In HRTC.
  • Careers in Journalism
  • Prasar Bharti recruiting for 120 vacant posts 2014
  •  AAP, Kejriwal magic among masses
  • समाचार पत्रों से..........