Friday, October 17, 2014

बाइकों का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक डिस्कवर है। हालही में बजाज ने लॉच की है बजाज डिस्कवर 150एफ जो की नई स्टाईलिश लुक में है। इस बाइक का माडल कुछ हद तक करिज्मा से प्रभावित लगता है। जो लोग बाइक खरीदना चाहते है उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है। कम कीमत पर खूबसूरत बनावट और माइलेज के मामले में यह अन्य कई बाइकों से आगे है।



कंपनी ने इस बाइक में 145 सीसी के 4 वाल्व और डीटीएस-आई इंजन का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 72 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक में कई खूबियां हैं जो इसे और अधिक लोकप्रिय बना सकती है।इसके चौड़े ट¬ूबलेस टायर्स और नाइट्रॉक्स सहित मोनोशॉक इसकी लोकप्रियता को बढ़ाने में सक्षम लगते हैं।



बजाज डिस्कवर 150एफ शहर की सड़कों पर कम स्पीड में और हाइवे पर दौड़ने में भी सक्षम है। वैसे तो बजाज डिस्कवर 150 एफ की कीमत 59,000 रूपए से शुरू है लेकिन एक्स शोरूम में इसकी कीमत 61000 के करीब आंकी जा रही है।

ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: http://www.bajajauto.com/

0 comments:

Post a Comment

Related Posts

  • Patanjali to recruit 10,000 salesmen at distributor level in every district
  • 500, 1000 के नोट बंद, घबराएं नहीं, Paytm वॉलेट का इस्तेमाल करें
  •  Top 7 Bollywood celebrities' connection with education
  • Answer Keys (Paper1) of Postal Assistant of Himachal Pradesh and Bihar
  • How to achieve success in life before its too late
  • समाचार पत्रों से..........