
बाइकों का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक डिस्कवर है। हालही में बजाज ने लॉच की है बजाज डिस्कवर 150एफ जो की नई स्टाईलिश लुक में है। इस बाइक का माडल कुछ हद तक करिज्मा से प्रभावित लगता है। जो लोग बाइक खरीदना चाहते है उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है। कम कीमत पर खूबसूरत बनावट और माइलेज के मामले में यह अन्य कई बाइकों से आगे है।
कंपनी ने इस बाइक में 145 सीसी के 4 वाल्व और डीटीएस-आई इंजन का प्रयोग किया है। कंपनी...