जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के कैंप पर हुए हमले से पूरा देश गुस्से में है। इस हमले में भारतीय सेना के 17 जवान शहीद हुए हैं और 30 जवान घायल हुए हैं। यह सुन आप भी चुप नहीं बैठे होंगे। बैठ भी कैसे सकेंगे। यह भारतीय सेना पर जो हमला है।
जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकवादी हमला कोई भी हिंदुस्तानी कतई सहन नहीं कर सकता। इस हमले को हमे आतंकवादी हमले की नजर से तो कतई नहीं देखना चाहिए, यह सीधे तौर पर जंग है। जो पाकिस्तान पिछले काफी समय से भारतीय सेना के ठिकानों पर हमला कर साबित कर रहा है। अभी पठानकोट एयरबेस पर हमले के जख्म भरे ही नहीं थे उतने में पाकिस्तान ने उरी में सेना के कैंप पर हमला कर नए जख्म दे दिए हैं।
बॉक्सर विजेंद्र सिंह का ट्वीट पढ़ कर अब मैं भी उनकी इस बात से सहमत हूं कि अब जब पाकिस्तान ने जंग का रास्ता चुन ही लिया है तो फिर क्यों नहीं?
अब बहुत हुआ, आखिर कब तक हमारे जवान शहादत देते रहेंगे। बस अब और नहीं, अब हमे किसी निष्कर्ष पर पहुंचना होगा। वो चाहे राजनीतिक तरीके से हो या किसी ओर तरीके से, उससे फर्क नहीं पड़ता। अब समय आ गया है कि इस घटना का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। ऐसा जवाब जिसके बाद पाकिस्तान कभी आंख उठाकर भारत की तरफ ना देख सके।
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा
हम डरते नहीं एटम बम्ब, विस्फोटक जलपोतो से
हम डरते है ताशकंद और शिमला जैसे समझोतों से
सियार भेडिए से डर सकती सिंहो की औलाद नहीं
भरत वंश के इस पानी की है तुमको पहचान नहीं
भीख में लेकर एटम बम्ब को तुम किस बात पे फूल गए
६५, ७१ और ९९ के युधो को शायद तुम भूल गए
तुम याद करो खेतरपाल ने पेटन टैंक जला डाला
गुरु गोबिंद के बाज शेखो ने अमरीकी जेट उड़ा डाला
तुम याद करो गाजी का बेडा एक झटके में ही डूबा दिया
ढाका के जनरल नियाजी को दुद्ध छटी को पिला दिया
तुम याद करो उन ९०००० बंदी पाक जवानो को
तुम याद करो शिमला समझोता और भारत के एहसानों को
पाकिस्तान ये कान खोलकर सुन ले
की अबके जंग छिड़ी तो सुन ले
नामो निशान नहीं होगा
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा
लाल कर दिया तुमने लहू से श्रीनगर की घाटी को
किस गफलत में छेड़ रहे तुम सोई हल्दी घाटी को
जहर पिला कर मजहब का इन कश्मीरी परवानो को
भय और लालच दिखला कर भेज रहे तुम नादानों को
खुले पर्शिक्षण है खुले शस्त्र है, खुली हुई नादानी है
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है
बहुत हो चुकी मक्कारी, बस बहुत हो चूका हस्ताक्षेप
समझा दो उनका वरना भभक उठे गा पूरा देश
हिन्दू अगर हो गया खड़ा तो त्राहि त्राहि मच जाएगी
पाकिस्तान के हर कोने में महाप्रलय आजायेगी
क्या होगा अंजाम तुम्हे इसका अनुमान नहीं होगा
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा
ये मिसाइल ये एटम बम्ब पर हिम्मत कोन दिखायगा
इन्हें चलाने जन्नत से क्या बाप तुम्हारा आएगा
अबकी चिंता मत कर चहरे का खोल बदल देंगे
इतिहास की क्या हस्ती है सारा भूगोल बदल देंगे
धारा हर मोड़ बदल कर लाहौर से निकलेगी गंगा
इस्लामाबाद की छाती पर लहराएगा तिरंगा
रावलपिंडी और करांची तक सब गारत हो जाएगा
सिन्धु नदी के आर पार सब भारत हो जाएगा
फिर सदियों सदियों तक जिन्नाह जैसा शेतान नहीं होगा
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा
भारत माता की जय
जय हिंद।
#UriAttack #IndianArmy
No comments:
Post a Comment